बिहार सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार के आसार बन रहे हैं। माना जा रहा है कि 24 जुलाई को नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। दावा है कि राष्ट्रीय जनता दल से दो और कांग्रेस से दो नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इस बीच कांग्रेस की बिहार इकाई के प्रभारी भक्त चरण दास, सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे।
बिहार में बीते कुछ दिनों से मंत्रिमंडल विस्तार की बात कही जा रही है। माना जा रहा है कि नीतीश सरकार में आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कुछ नए लोगों को काबीना में एंट्री मिल सकती है।
दूसरी ओर कांग्रेस भी लंबे समय से अपने नेताओं को कैबिनेट में शामिल करने की मागं करती रही है। नीतीश काबीना में कांग्रेस की ओर से फिलहाल आफाक अहमद और मुरारी गौतम मंत्री हैं। माना जा रहा है कि सीएम से मुलाकात से पहले कांग्रेस अपने दो नए चेहरों को लेकर फैसला कर चुकी है। सीएम से भक्त चरण दास की मुलाकात के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद रहेंगे।
राजद की बात करें तो यहां से भी दो नए चेहरों के आमद का दावा है। इससे पहले राजद कोटे से मंत्री कार्तिक कुमार और सुधाकर सिंह इस्तीफा दे चुके हैं। ऐसे में उनकी जगह भी नए मंत्री आने की चर्चा जोरों पर है।
बिहार सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार के आसार बन रहे हैं। माना जा रहा है कि 24 जुलाई को नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। दावा है कि राष्ट्रीय जनता दल से दो और कांग्रेस से दो नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इस बीच कांग्रेस की बिहार इकाई के प्रभारी भक्त चरण दास, सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे।
Comments (0)