कर्नाटक में सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया लगातार कई फैसले ले रहे हैं। साथ ही पिछली बीजेपी सरकार के लाए गए कई कानूनों को बदलने की तैयारी भी चल रही है। इसी बीच सिद्धारमैया ने कई सालों से चली आ रहे एक अंधविश्वास को भी तोड़ दिया है। सीएम सिद्धारमैया ने सचिवालय के उस दरवाजे को खुलवा दिया, जिसे पिछले 25 सालों से बंद रखा गया था। क्योंकि नेताओं का मानना था कि वास्तु दोष के तहत ये 'अशुभ' है।
वास्तु दोष मानकर दरवाजे को रखा था बंद
सचिवालय के दक्षिणी दरवाजे को ‘वास्तु दोष’ मानकर कई मुख्यमंत्रियों ने बंद रखा था और खोलने की हिम्मत नहीं दिखाई थी। लेकिन सिद्धारमैया ने अशुभ माने जाने वाले दिन शनिवार को विधानसौधा के मुख्यमंत्री कार्यालय का दक्षिणी दरवाजा खुलवाया और आगे प्रवेश किया। इस तरह पिछले कई सालों से अंधविश्वास के चलते बंद इस दरवाजे को आखिरकार खोल दिया गया।पिछले 25 सालों से बंद था ये दरवाजा
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कांग्रेस सरकार की फ्लैगशिप अन्न भाग्य योजना को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने विधानसौधा पहुंचे थे। तभी उन्होंने दक्षिणी गेट देखा और इस पर लगे ताले को लेकर सवाल किया। अधिकारियों ने सीएम को बताया कि वास्तु दोष के कारण इसे पिछले 25 सालों से बंद रखा गया है। इसके तुरंत बाद सिद्धारमैया ने खुद खड़े होकर न सिर्फ गेट खुलवाया बल्कि उसी गेट से अपने कार्यालय में दाखिल हुए। इस दौरान तमाम अधिकारी भी सीएम के साथ मौजूद रहे।Read More: दिल्ली वालों को लगेगा महंगाई का झटका ! 10 प्रतिशत महंगी होगी बिजली, DERC ने दी रेट बढ़ाने की मंजूरी
Comments (0)