वाराणसी स्थिति ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) का सर्वे होगा या नहीं, इस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज भी सुनवाई होगी। माना जा रहा है कि आज मुख्य न्यायाधीश प्रीतिकर दिवाकर की कोर्ट अपना फैसला सुना देगी। बुधवार को हुई मैराथन सुनवाई के बाद सर्वे पर स्टे आज तक के लिए बढ़ा दिया था।
बुधवार की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को भी पक्ष जाना। एएसआई ने हाई कोर्ट को हलफनामा देकर बताया है कि ज्ञानवापी परिसर के वैज्ञानिक सर्वे से भवन को कोई नुकसान नहीं होगा और न ही कोई निर्माण हटाया जाएगा।
अनुमति मिली तो 31 जुलाई तक सर्वे पूरा कर लिया जाएगा। जब कोर्ट ने एएसआइ के अपर महानिदेशक से पूछा-अब तक सर्वे का कितना काम पूरा हुआ है तो जवाब मिला- पांच प्रतिशत।
वाराणसी स्थिति ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) का सर्वे होगा या नहीं, इस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज भी सुनवाई होगी। माना जा रहा है कि आज मुख्य न्यायाधीश प्रीतिकर दिवाकर की कोर्ट अपना फैसला सुना देगी। बुधवार को हुई मैराथन सुनवाई के बाद सर्वे पर स्टे आज तक के लिए बढ़ा दिया था।
Comments (0)