मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है, 26 जुलाई को मौसम के रुख को देखते हुए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी देहरादून की बात करें तो कल दोपहर को हुई भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे लोगों को आवागमन करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा हैं।
कई जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है
मौसम विभाग के मुताबिक बीते रोज देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में अच्छा शॉवर देखने को मिला है। वहां एक घंटे से भी कम समय में 65 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, 26 जुलाई को देहरादून, हरिद्वार पौड़ी रुद्रप्रयाग जिलों में भारी बारिश के आसार हैं, इसलिए इन जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है, जबकि अन्य पर्वतीय जिलों में भी आगामी समय में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
अधिकतर क्षेत्रों में भारी से भारी वर्षा हो सकती है
उन्होंने बताया कि, 26 तारीख को कुमाऊं के अधिकतर क्षेत्रों में भारी से भारी वर्षा हो सकती है। उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रदेश के अधिकतर स्थानों में बारिश की एक्टिविटी अच्छी खासी देखने को मिलेगी। उन्होंने सलाह दी कि ऐसे मौसम में जो भी लोग आवागमन कर रहे हैं उन्हें विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि मौसम के मिजाज को देखते हुए नदी नालों का जलस्तर बढ़ सकता है, ऐसे में नदी नालों के आसपास रह रहे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, तो वही वेदर खराब होने की वजह से पर्वतीय जिलों में भूस्खलन की घटनाएं भी घट सकती है। इस मौसम में लोगों को विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है।
Comments (0)