पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार को लेकर एक बड़ा दावा किया हैं। उन्होंने कहा कि, कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रदेश की 42 लोकसभा सीटों में से 36 पर जीत दर्ज करेगी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार तीन महीने बाद गिर जाएगी।
मोदी सरकार के पास 6 महीने ही बचे हैं - सीएम ममता
आपको बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता अधिकारी का यह बयान तब आया है, जब दो दिन पहले ही तृणमूल प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुखिया ममता बनर्जी ने दावा किया था कि, केंद्र में भाजपा नीत सरकार का कार्यकाल केवल 6 महीने का बचा है, क्योंकि लोकसभा चुनाव अगले साल फरवरी-मार्च में होंगे।
3 महीने बाद टीएमसी सरकार नहीं रहेगी
पूर्व मेदिनीपुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने आगे कहा कि, पिछली बार भाजपा ने राज्य में 18 लोकसभा सीटें जीती थी। इस बार, हम कम से कम 36 सीटें जीतेंगे। लोगों का सरकार से भरोसा उठ गया है। मेरी बात लिख लीजिए, 3 महीने बाद टीएमसी सरकार नहीं रहेगी। वहीं, टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने बीजेपी नेता के इस दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि, भाजपा नेता हताश होकर ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं।
Comments (0)