रेलवे ने टिकट बुकिंग और किराए में कई छोटे-छोटे बदलाव करके यात्रियों के लिए नियमों को और स्पष्ट किया है। अब किलोमीटर और क्लास के हिसाब से किराए में मामूली बढ़ोतरी हुई है,जबकि टिकट बुकिंग के समय और प्रक्रिया में भी अहम बदलाव किए गए हैं।सबसे बड़ा बदलाव आधार लिंक्ड IRCTC अकाउंट वाले यात्रियों के लिए है। अब एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) यानी 60 दिन पहले खुलने वाली टिकट विंडो के पहले दिन टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। पहले यह नियम केवल 15 मिनट के लिए था, जिसे अब पूरे दिन तक बढ़ा दिया गया है।
29 दिसंबर से नए टाइमिंग नियम
29 दिसंबर 2025 से आधार से लिंक किए गए यूजर्स के लिए एडवांस बुकिंग का पहला दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए खुला रहेगा। इसका मतलब यह है कि अगर आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो आप एडवांस रिजर्वेशन पीरियड के पहले दिन टिकट नहीं बुक कर पाएंगे।
बुकिंग प्रक्रिया में क्रमिक बदलाव
5 जनवरी 2026 से आधार वेरिफाइड यूजर्स सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बुकिंग कर पाएंगे। 12 जनवरी 2026 से सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक सभी ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधार प्रमाणित अकाउंट अनिवार्य होगा। इस बदलाव से ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित और पारदर्शी हो जाएगी।
काउंटर टिकट पर कोई असर नहीं
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि कंप्यूटराइज्ड PRS काउंटर से टिकट बुकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह नियम केवल IRCTC ऑनलाइन बुकिंग पर लागू होगा।
Comments (0)