दुनिया का सबसे बड़ा पुस्तक मेला, ‘नई दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर 2026’, शनिवार से नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में शुरू हो रहा है। इस कार्यक्रम के साथ ही किताबों, विचारों और संस्कृतियों का एक भव्य उत्सव शुरू होगा। इस मेले का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे। इस साल का मेला ‘भारतीय सैन्य इतिहास: वीरता और ज्ञान @ 75’ थीम पर आधारित है, जो भारत की रक्षा बलों के महत्वपूर्ण योगदान, बहादुरी और ऐतिहासिक कहानियों को उजागर करता है। इस आयोजन में कतर गेस्ट ऑफ ऑनर और स्पेन फोकस कंट्री के रूप में भाग लेगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण भी शामिल होगा।
बुक फेयर का यह 53वां संस्करण
नई दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर का यह 53वां संस्करण है और यह 18 जनवरी 2026 तक आयोजित रहेगा। इस बार आम जनता के लिए प्रवेश मुफ्त रखा गया है, ताकि देशभर में पढ़ाई और साहित्यिक संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके। इस मेले में दुनियाभर से 35 से अधिक देश, 1000+ पब्लिशर्स, 3000+ स्टॉल्स, 600 कार्यक्रम और 1000+ स्पीकर्स हिस्सा लेंगे। यह आयोजन लेखकों, प्रकाशकों और पाठकों के लिए ज्ञान, कहानियों, संस्कृतियों और विचारशील चर्चाओं का एक प्रमुख उत्सव है।
संस्कृति को बढ़ावा
शिक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि यह मेला प्रकाशकों, लेखकों और पाठकों को कालजयी कृतियों से लेकर समकालीन लेखन, बाल साहित्य और अनुवाद तक का अनुभव साझा करने का अवसर देता है। साथ ही, यह पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने और विचारों के आदान-प्रदान का मंच भी है।
Comments (0)