टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली एक बार फिर अपने खास अंदाज़ को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वडोदरा वनडे से पहले विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी, जिसमें वे एक छोटे बच्चे को ऑटोग्राफ देते नज़र आए थे। यह तस्वीर इसलिए खास बन गई क्योंकि वह बच्चा हूबहू विराट कोहली के बचपन का हमशक्ल लग रहा था।
बचपन के विराट जैसी मासूम शक्ल
बचपन के विराट कोहली जैसी मासूम शक्ल, वही चेहरे के भाव और स्टाइल - सोशल मीडिया पर फैंस ने इस बच्चे को देखते ही इसे छोटा विराट कहना शुरू कर दिया था। यही नहीं, खुद विराट कोहली ने भी इस खास कनेक्शन को महसूस किया।
अब से मैं तुम्हारा दोस्त हूं
अब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने अपने इस हमशक्ल फैन को न सिर्फ एक नाम दे दिया है, बल्कि उससे दोस्ती का रिश्ता भी जोड़ लिया है। कोहली ने उस बच्चे को प्यार से चीकू नाम दिया और उसके लिए एक खास पैगाम दिया - अब से मैं तुम्हारा दोस्त हूं।
लोग कोहली की दरियादिली की जमकर कर रहे तारीफ
टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी विराट विराट का यह अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग कोहली की दरियादिली और बच्चों के प्रति उनके प्यार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूज़र्स का कहना है कि विराट कोहली सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी दिल जीतना जानते हैं।
विराट को चीकू के नाम से जाना जाता है
गौरतलब है कि विराट कोहली को खुद भी क्रिकेट जगत में “चीकू” नाम से जाना जाता है। ऐसे में अपने हमशक्ल बच्चे को यही नाम देना फैंस के लिए और भी भावुक पल बन गया है। फिलहाल, विराट कोहली और छोटे चीकू की यह कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और क्रिकेट प्रेमियों के दिलों को छू रही है।
Comments (0)