लक्सर क्षेत्र के बसेड़ी गांव में पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह के आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप बसेड़ी के आवास पर उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
भाजपा सरकार पर तीखा हमला
पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रीतम सिंह ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देवभूमि उत्तराखंड के हालात पूरी तरह खराब कर दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करती आ रही है, लेकिन सरकार तीन साल तक सोई रही। उन्होंने कहा कि जब इस मुद्दे को लेकर पूरे प्रदेश में जन आंदोलन खड़ा हुआ, तब जाकर सरकार की नींद टूटी और वह कार्रवाई के लिए मजबूर हुई।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा शासन में अफसर बेलगाम हो गए हैं। इसका ताजा उदाहरण काशीपुर का है, जहां पुलिस अधिकारियों की मनमानी से परेशान होकर एक किसान को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। यह घटना प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है। प्रदेश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर भी प्रीतम सिंह ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि आज युवा रोजगार के लिए भटक रहा है और आम आदमी महंगाई की मार से त्रस्त है, लेकिन सरकार इन गंभीर मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय सिर्फ सत्ता बचाने में लगी हुई है। अंत में प्रीतम सिंह ने कहा कि वर्ष 2027 में प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार, व्यभिचार और गुंडागर्दी में लिप्त भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले चुनाव में जनता बदलाव के पक्ष में फैसला देगी।
Comments (0)