CG NEWS : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का दिन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को न्याय यात्रा को लेकर कहा राहुल गाँधी को न्याय यात्रा नहीं बल्कि ज्ञान यात्रा करनी चाहिए किसी न किसी गांव में उन्हें किसी से ज्ञान जरूर मिलेगा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा पंचायती राज को कांग्रेस ने लूटा है। इसलिए गौठानों को ठीक करने आया हूं छग सरकार कैसे बेहतरी से काम करे उसके लिए एक बैठक करेंगे।
कांग्रेस के अयोध्या ना जाने पर गिरिराज सिंह का तंज
मंदिर संस्थान ने सोनिया गांधी को भी निमंत्रण भेजा है लेकिन यह नहीं जा रहे हैं कांग्रेस हिंदू विरोधी रही है कांग्रेस के डीएनए में है हिंदू विरोध कोई सूरज पर थूक फेके तो थूक आदमी पर पड़ता है कांग्रेस ने 70 साल तक लटकाने और भटकाने का काम किया।
सनातन हिंदुओं के जागरण का समय है। जो जाएगा उसका किस्मत अच्छापूरे देश में इस बार कांग्रेस ने जो काम किया पूरे देश में उन्हें उम्मीदवार नहीं मिलेंगेक्योंकि इस देश की पहचान सनातन हिंदुओं से हैक्योंकि कांग्रेस हिंदू विरोधी है जो शिव, राम और कृष्ण का विरोधी हो उन्हें कहां जगह मिलेगी चुनाव में।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के “ज्ञान यात्रा“ बयान पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया का बयान
गिरिराज सिंह तो मोदी जी से ज्ञान ले रहे हैं बीजेपी का धर्म और जाति के नाम पर प्रोपेगेंडा चल रहा है। ऐसा लग रहा है कुछ दिनों में मोदी जी को अपनी मूर्ति लगाना पड़ेगा धर्म व्यक्तिगत आस्था का विषय है कौन और कब मंदिर में जाएगा वह जानता तय करेगी।
Read More: CG NEWS : हार के बाद पहली बार छलका डॉ. महंत और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का दर्द, कहा - खुद से टिकट नहीं मांगेंगे पार्टी चुनाव लड़ने बोलेगी तो विचार करेंगे.....
Comments (0)