मध्य प्रदेश के युवाओं को IT की जॉब के अब दूसरे राज्यों में भी नहीं जाना पड़ेगा। क्योंकि जल्द ही मध्य प्रदेश IT का हब बनने वाला है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश में आईटी और स्टार्ट अप का बड़ा केंद्र बनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे स्वीकृति मिल गई है। अब ग्वालियर में देश के 24 'सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप' में से एक केंद्र खुलने जा रहा है। इसके लिए केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मंजूरी दे दी है।
अश्वनी वैष्णव ने दी मंजूरी
मध्य प्रदेश का ग्वालियर शहर जल्द ही प्रदेश का IT और स्टार्ट अप हब बनने वाला है। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। ग्वालियर को IT और स्टार्ट अप हब बनाने के लिए देश के 24 'सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप' में से एक केंद्र यहां खुलेगा।कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने लिखा था- 'आपके मंत्रालय का विभाग एसटीपीई (सॉफ्टवेयर टेक्नॉलजी पार्क आफ इंडिया) द्वारा देश में 24 सेंटर आफ एंटरप्रेन्योरशिप खोलने जा रहा है। निवेदन है कि इसका एक केंद्र ग्वालियर में खोला जाए।' सिंधिया की इस मांग को केंद्र ने मानते हुए मंजूरी दे दी है।
Comments (0)