दमोह जिले की जबेरा विधानसभा के सिग्रामपुर में 5 अक्टूबर को आयोजित होने वाली मोहन कैबिनेट की बैठक से दमोह जिले में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। इस बैठक में दमोह को कुछ नई सौगातें मिल सकती हैं। खास बात यह है कि मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन पहली बार दमोह आ रहे हैं। यह उनकी पदभार ग्रहण करने के बाद की पहली कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और अन्य मंत्रियों के साथ शामिल होंगे। इस बैठक में कुल 32 मंत्रियों के साथ-साथ प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
बैठक के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है। इस दौरान मुख्य सचिव अनुराग जैन का मंत्रियों से औपचारिक परिचय भी होगा। कैबिनेट और स्वतंत्र प्रभार के मंत्री, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, और सचिव स्तर के अधिकारी इस बैठक में हिस्सा लेंगे, जबकि अन्य किसी अधिकारी को बैठक में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
पांच अक्टूबर को दमोह के सिग्रामपुर में डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होने वाली है। इस दौरान दमोह को कई कई सौगातें मिल सकती हैं।
Comments (0)