केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान अपने तीन दिन के बस्तर प्रवास पर है। मंगलवार को जगदलपुर में मीडिया से बात की और कहा कि दंतेवाड़ा जिले के हर गांव में मोबाइल टावर लगाया जाएगा। एक टावर के पीछे यदि 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च होंगे तो भी लगाएंगे। गांव-गांव को नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।
कनेक्टिविटी से लोग जुड़ेगे जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार भी उन गांवों में पहुंच सकेगा। जिले के 51 गांव ऐसे है। जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं है, इन गावों में फोकस कर नेटवर्क लगाया जाएगा। जिससे ये सभी गांव भी मुख्यधारा से जुड़ जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर इसकी योजना बनाई जाएगी।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने जगदलपुर में भाजपा के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसके बाद आकांक्षी जिला दंतेवाड़ा पहुंचे। भाजपाइयों ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन करने पहुंचे। वहीं आज यहां प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे। जिसमें जिले के हर एक गांव के विकास के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
साथ ही कुछ सामाजिक संगठन के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। जिले में जिन-जिन जगहों पर विकास कार्य किए जा रहे हैं। खुद उन जगहों पर पहुंचेंगे और कार्यों का जायजा लेंगे। साथ ही दंतेवाड़ा जिले के भाजपा के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर संगठन को मजबूती देंगे।
ये भी पढ़े-
पीएम मोदी और अमित शाह की मिमिक्री करना शख्स को पड़ा भारी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में अब BSNL नेटवर्क भी प्रॉफिट कर रहा है। भारत में बनाए गए 4G नेटवर्क को अब देश के अलग-अलग कोने में पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब BSNL की स्थिति खराब हो गई थी, लेकिन अब पिछले कुछ सालों से BSNL प्रॉफिट में हैं। प्राइवेट कंपनियों की तरह ही अब BSNL लोगों की सेवा में लगेगा।
ये भी पढ़े-
इंदौर में बना देश का पहला टॉकीज म्यूजियम, टिकट मात्र 1 रुपये 60 पैसे
Comments (0)