मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम से भारी बारिश का दौर जारी है। इंदौर में 3 इंच बारिश से व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो गई, शिप्रा नदी में बाढ़ आ गई। राजधानी भोपाल रात भर बारिश का दौर जारी रहा। इससे भदभदा का एक और केरवा डैम के चार गेट खोले गए। साथ ही कलियासोत डैम से भी पानी छोड़ा जा रहा है। बड़े तालाब में लेवल 1666.80 फीट होने पर दोनों डैम से पानी छोड़ा जा रहा है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही प्रदेश के 45 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 23 जिले ऐसे हैं, जहां भारी बारिश होने का अनुमान है। इन जिलों में 24 घंटे में 4 इंच या इससे अधिक पानी गिर सकता है। वहीं, बीते दिन भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई थी।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया की वजह से मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हुआ है। इसके असर से 26 अगस्त तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।
Comments (0)