मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (मैपकास्ट) में 12वें राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के आयोजन के दौरान गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। सवा करोड़ रुपये की लागत से आयोजित इस कार्यक्रम के टेंडर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों में बैकडेट में प्रविष्टियां की गईं। इसके लिए जावक रजिस्टर में जानबूझकर जगह खाली छोड़ी गई, और जब आरटीआईके तहत जानकारी मांगी गई, तो चार महीने बाद जल्दबाजी में उसे भरा गया। इस गड़बड़ी की शिकायत लोकायुक्त से की गई है, और मामले की जांच की मांग की गई है। मैपकास्ट को 12वें राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसका आयोजन 22-26 अगस्त 2022 के बीच किया गया था। हालांकि, शिकायत के अनुसार, इस आयोजन से जुड़े टेंडर और भुगतान जैसे फैसले बैकडेट में लिए गए। पहले यह निर्णय लिया गया था कि फेस्टिवल का आयोजन मध्य प्रदेश माध्यम के माध्यम से किया जाएगा, लेकिन अचानक बिना किसी स्पष्ट कारण के यह निर्णय बदल दिया गया। इन आरोपों के प्रमाणों के साथ लोकायुक्त को शिकायत सौंपी गई है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि फेस्टिवल के समाप्ति के बाद जावक रजिस्टर में बैकडेट एंट्री की गई। जानकारी के अनुसार, 20 अगस्त 2022 की तारीख में जावक क्रमांक 1063 से 1072 तक की प्रविष्टियां 14 सितंबर 2022 के बाद दर्ज की गईं।
Comments (0)