मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते जहां नदी नाले ऊफान पर हैं वहीं जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है। इसी कड़ी में शहडोल जिले में भारी के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। इसका आदेश कलेक्टर ने जारी कर दिया है।
नदी नाले उफान पर
शहडोल जिले में जारी अति वर्षा के चलते कलेक्टर ने स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। शहडोल में अति वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर डॉ.केदार सिंह ने आज शहडोल जिले के पहली से 8वीं कक्षा तक के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। जिले में लगातार हो रही वर्षा से नदी नाले उफान पर है। कलेक्टर ने जिले में पिछले 9 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश और आगामी 24 घंटे में बारिश के संभावनाओं को देखते हुए आज शनिवार 24 अगस्त को अवकाश का आदेश जारी किया है।
इंदौर में स्कूल-आंगनबाड़ी की छुट्टी
वहीं इंदौर में शुक्रवार दोपहर से तेज बारिश हो रही है। शुक्रवार को जिले में सबसे ज्यादा 3 इंच पानी गिरा। इस कारण जगह-जगह जलभराव हो गया। यातायात भी प्रभावित हुआ। आज भी इंदौर में बारिश के अलर्ट को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी में छुट्टी घोषित की है।
Comments (0)