लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक ओर जहां बीजेपी-कांग्रेस ने कमर कस ली है तो वहीं बहुजन समाज पार्टी बसपा भी रणनीति बनाने में जुट गई है। बसपा उत्तर प्रदेश के पैटर्न पर ही मध्य प्रदेश में लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ेगी। इसके लिए बसपा ने एमपी की 29 सीटों को तीन जोन में बांटा है। पहले-दूसरे जोन में 10-10 सीटें, जबकि तीसरे जोन में 9 सीटें रखी गई हैं।
प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई
उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित बसपा के प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई थी। इस बैठक में बसपा के मध्य प्रदेश प्रभारी भी शामिल हुए थे। बैठक में मिले निर्देशों के मुताबिक, बसपा ने मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि, पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान में बसपा की मध्य प्रदेश में एक भी सीट नहीं आई थी।3 जोन के लिए प्रभारियों की नियुक्ति
बसपा ने मध्य प्रदेश के 3 जोन के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। इनमें मुख्य प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम, प्रदेश प्रभारी मुकेश अहिरवार और प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल शामिल हैं। तीनों ही प्रभारी प्रदेश की सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। बसपा ने प्रदेश को तीन जोन में बांटा हैं, जिनमें ग्वालियर-मध्य क्षेत्र, रीवा-जबलपुर और मालवा-निमाड़-मध्य क्षेत्र-2 शामिल हैं।देखें किस जोन में कौन से क्षेत्र
1- रीवा-जबलपुर जोन में खजुराहो, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडलवा, बालाघाट और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को शामिल किया गया है।
2- ग्वालियर-मध्य क्षेत्र में मुरैना, भिंड ग्वालियर, गुना, राजगढ़, दमोह, बैतूल और होशंगाबाद शामिल हैं।
3- मालवा-निमाड-मध्य क्षेत्र-2 में इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा, धार, भोपाल और विदिशा शामिल हैं।
Comments (0)