CG NEWS : राजनांदगांव में भूपेश बघेल का उनके ही पार्टी में हो रहे विरोध पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कसा तंज, कहा - छत्तीसगढ़ की जनता ने यह साबित किया की भूपेश है तो भरोसा है एक छलावा है कांग्रेस सरकार ने 5 साल में छत्तीसगढ़ की जो दुर्दशा की छत्तीसगढ़ को दोनों हाथों से लूटा छत्तीसगढ़ को अपराध का गड़ बनाया छत्तीसगढ़ जनता से कोई सरोकार नहीं रखा 5 साल बाद आज वही बातें निकाल कर बाहर आ रही है। कांग्रेस के लोग भी यह कह रहे हैं कि भरोसा नहीं वह छलावा था वो छलावा था।
MP/CG
Comments (0)