मध्य प्रदेश के खरगोन हिंसा मामले में पुलिस ने उपद्रव में शामिल एक और आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्यवाही की है। सेजू उर्फ फिरोज पान वाले पर NSA के तहत कार्यवाही की गई। ये जानकारी प्रभारी एसपी रोहित काशवानी ने दी। उन्होंने बताया कि उपद्रव के दिन पत्थरबाजी में शामिल था। अब तक तीसरे व्यक्ति पर NSA के तहत कार्यवाही की गई है। मामले में अब तक कुल 168 लोग गिरफ्तार हो चुके है।
बता दें कि मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी के दौरान पत्थरबाजी हुई थी जिसे लेकर सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। इसे लेकर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं घटी थी। मामले में 168 लोंगो को गिरफ्तार किया जा चुका है।
खरगोन में रामनवमी के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में एक व्यक्ति ती हत्या के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल रामनवमी के दिन हुई सांप्रदायिक हिंसा के वक्त आनंद नगर में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। मरने वाले का नाम इबरिस खान बताया गया। रिपोर्ट की मानें तो 5 लोगों की गिरफ्तारी के बाद चश्मदीदों ने पुष्टि की है कि 10 अप्रैल की रात आनंद नगर- कपास मंडी इलाके के इबरिस खान पर हमला करने वालों में ये लोग भी शामिल थे।
ये भी पढ़े-
मध्यप्रदेश में बारिश ने गर्मी के तेवर किए कम,इंदौर,भोपाल में शाम तक हल्की बारिश
दरअसल खरगोन में नगर निगम का 30 साल का कर्मचारी इबरिस खान 10 अप्रैल की हिंसा के बाद लापता था। जिसके बाद 14 अप्रैल को उसके लापता होने का मामला दर्ज कराया गया। पुलिस द्वारा छानबीन करने पर इबरिस का शव 8 दिन बाद खरगोन से करीब 120 किलोमीटर दूर इंदौर के एक मुर्दाघर में मिला था। स्थानिय पुलिस की मानें तो हिंसा की रात सात-आठ लोगों ने इबरिस खान की हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़े-
जहांगीरपुरी हिंसा के बाद अलर्ट मोड पर पुलिस, कड़ी निगरानी के लिए लगाए गए CCTV कैमरे
Comments (0)