मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उद्योगों के लिए अनुमतियां शीघ्र प्रदान करने की जिम्मेदारी कलेक्टर की होगी। व्यापार और व्यवसाय के विकास के लिए सुविधाओं का विस्तार निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बेंगलुरु में प्रमुख उद्योगपतियों के साथ प्रदेश में निवेश प्रोत्साहन के लिए 7 और 8 अगस्त को इंटरेक्टिव सेशन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को देवास में लघु भारती द्वारा आयोजित अखिल भारतीय उद्यमी सम्मेलन में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। इस संकल्प को पूरा करने में मध्यप्रदेश अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मध्यप्रदेश में उद्योग स्थापना के लिए आवश्यक अनुमतियां शीघ्र प्रदान करने के लिए कलेक्टर कार्यालय में एक पृथक प्रकोष्ठ बनाया जाएगा। अनुमतियां शीघ्र प्रदान करने की जिम्मेदारी कलेक्टर की होगी। इसकी प्रदेश स्तर से भी सतत मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि बुधवार 7 और गुरूवार 8 अगस्त को प्रदेश में निवेश प्रोत्साहन के लिए बेंगलुरु में प्रमुख उद्योगपतियों के साथ इंटरेक्टिव सेशन आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने "मध्यप्रदेश उद्योग दर्शन पुस्तिका" का विमोचन भी किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उद्योगों के लिए अनुमतियां शीघ्र प्रदान करने की जिम्मेदारी कलेक्टर की होगी।
Comments (0)