CG NEWS : बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में लगातार तबादला हो रहा है। कई जिलों में एक जगह पर पदस्थ पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया जा रहा है। इसी कड़ी में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में कई थानों के थाना प्रभारियों को बदला गया है। इस संबंध में एसएसपी दीपक झा ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, निरीक्षक नकुल राम ठाकुर को रक्षित केंद्र भेज दिया गया है। वहीं निरीक्षक अजय झा को सुहेला थाना प्रभारी, लखेश केंवट को हथबंद थाना प्रभारी, मंजुलता राठौर को कसडोल थाना प्रभारी और परिवेश तिवारी को सिमगा थाना प्रभारी बनाया गया है।
Comments (0)