राजधानी भोपाल में डेंगू का प्रकोप बढ़ते बढ़ते ही जा रहा है। अब तक 180 मरीज डेंगू संक्रमण का शिकार हो चुके है। वहीं 4 साल बाद अगस्त में डेंगू के 62 मरीज मिले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। आने वाले दिनों में डेंगू के मरीजों की संख्या में तेजी आने का अनुमान है। इसको ध्यान में रखते हुए जिला मलेरिया कार्यालय, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग का अमला लगातार कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर रहा है। इसके साथ ही शहर के अलग-अलग इलाकों में फॉगिंग भी कराई जा रही है।
अब तक 4197 जांच, इसमें 180 पॉजिटिव मिले
जनवरी से अब तक 4197 लोगों की डेंगू की जांच कराई गई। इसमें 180 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डेंगू एडीज एजिप्टी और एडीज अल्बोपिक्टस मच्छरों के काटने से फैलता है। ये मच्छर साफ और ठहरे पानी में प्रजनन करते हैं और दिन में काटते हैं।क्या हैं डेंगू के लक्षण ?
तेज बुखार
सिर दर्द होना
मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
जी मचलाना और उल्टी होना
आंखों में दर्द होना
ऐसे बचें डेंगू से
पूरी बांह की शर्ट और पैंट पहनें
आसपास में जलभराव और गंदगी ना रखे
गमले और कूलर में पानी ना जमा होने दें
पानी की टंकी का पानी साफ रखे
घर में साफ-सफाई रखें
Comments (0)