राजधानी में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला रहा। शहर में सुबह से बादल छाए रहे, वही दिन भर धूप छाव की स्थिति बनती रही। देर शाम को अचानक बादल घिरे और शहर के कई हिस्सों में कहीं झमाझम तो कहीं मध्यम बारिश हुई। तकरीबन एक घंटे तक बारिश के दौर शहर के अलग-अलग हिस्सों में जारी रहा। शहर में तेज बारिश के बाद तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
भोपाल में पिछले तीन दिनों से तेज धूप खिल रही थी और बारिश पर विराम लगा हुआ था। गुरुवार को सुबह से बादल रहे, वहीं दोपहर में धूप की भी स्थिति बनती रही। शाम 7 बजे के बाद शहर के कोलार, नर्मदापुरम रोड, कटारा सहित अनेक स्थानों पर झमाझम बारिश हुई। एमपी नगर, रायसेन रोड भी तेज बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल दो- तीन दिन मौसम इसी तरह रहने की संभावना है।
Comments (0)