मध्य प्रदेश में आज बादल झमाझम बरसने वाले हैं। मौसम विभाग ने इंदौर-छिंदवाड़ा समेत 45 जिलों में अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है, जिसके चलते अगले कुछ दिनों तक पूरा प्रदेश जमकर भीगने वाला है। तेज बारिश के कारण इंदौर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में आज छुट्टी घोषित की गई है। मध्य प्रदेश के 23 जिलों में आज अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, इंदौर, सीहोर, देवास, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट जिले शामिल हैं।
मध्य प्रदेश में आज बादल झमाझम बरसने वाले हैं। मौसम विभाग ने इंदौर-छिंदवाड़ा समेत 45 जिलों में अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Comments (0)