- पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ
- पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए
- 137 दिनों के बाद ईधन के दाम में बढोतरी देखी जा रही
भारत में लंबे समय से स्थिर चल रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। जिस वजह से मध्य प्रदेश में आज 23 मार्च को पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई हैं। भोपाल में एक लीटर डीजल की कीमत अब 92.50 रुपये और पेट्रोल की कीमत 109 रुपये पहुंच गई है। आज सुबह से ही नई कीमतें लागू हो गई हैं। कल भी पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी।
प्रत्येक राज्य में अलग-अलग ही होगी हैं
बीते 137 दिनों के बाद ईधन के दाम में बढोतरी देखी जा रही है। तब पेट्रोल और डीजल के दाम में 80-80 पैसे का इजाफा किया गया था। वहीं आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे बढ़े है। बता दें कि मूल्य वर्धित कर और माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानिय करों के आधार पर ईंधन की कीमतें प्रत्येक राज्य में अलग-अलग ही होगी हैं।
ये भी पढ़े-
सीएम शिवराज के चौथे कार्यकाल के 2 साल पूरे, कई योजनाओं का आज करेंगे शुभारंभ
कच्चे तेल की कीमत 130 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गई
पेट्रोल ओर डीजल के दाम ऐसे वक्त पर बड़ाए जा रहे हैं जब अंतरारष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट ऑयल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं। रुस-यूक्रेन तनाव के बाद कच्चे तेल की कीमत 130 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गई थी। उस समय विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी।
Comments (0)