मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ उपचुनाव में चुनावी सभा करेंगे। खैरागढ़ उपचुनाव में बीजेपी ने अपनी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज खैरागढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए वो 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आंएगे।
साल्हेवारा खैरागढ़ में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे
अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12.20 बजे रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे। वहां से वो हेलीकाप्टर से खैरागढ़ जाएंगे। फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12.55 बजे साल्हेवारा खैरागढ़ में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़े-
जबलपुर हाईकोर्ट ने किए एमपी-पीएससी 2019 की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम निरस्त
12 शाम 4.45 बजे रायपुर से भोपाल के लिए रवाना होंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3 बजे साल्हेवारा से ग्राम कोपेभांठा पहुंचेंगे, वहां पहुंचकर वो सभा को संबोधित करने के बाद शाम 4 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 4.45 बजे रायपुर से भोपाल के लिए रवाना होंगे। आपको बता दें कि 12 अप्रैल को खैरागढ़ सीट पर मतदान होना हैं।
ये भी पढ़े-
अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू, 11 अप्रैल से श्रद्धालु करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री आवास योजना और गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित होगा
बीजेपी सामाजिक न्याय पखवाडा़ मना रही हैं। इसके चलते 20 अप्रैल तक कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे। आज प्रधानमंत्री आवास योजना और गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पीएम आवास के हितग्राहियों को बीजेपी एलईडी बल्ब भेंट करेंगी। घर-घर जाकर हितग्राहियों से बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता भेंट करेंगे। कल आयुष्मान योजना के तहत भी कई कार्यक्रम किए गए थे। इसमें पार्टी पदाधिकारी, सांसद से लेकर विधायक सब सामाजिक न्याय के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं।
ये भी पढे़-
2023 का चुनाव सीएम शिवराज के चेहरे पर लड़ा जाएगा- गृह एवं जेल मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा
Comments (0)