कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाली विधायक निर्मला सप्रे कल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकती हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल हो गई थी। हालांकि उन्होंने अब तक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव बीना दौरे पर रहेंगे
दरअसल कल 4 सितंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव बीना दौरे पर रहेंगे। ऐसे में वे बीना को जिला बनाने का भी ऐलान कर सकते हैं। हाथ का साथ छोड़कर भाजपा में आई विधायक निर्मला सप्रे मुख्यमंत्री से बीना को जिला बनाने की घोषणा कराकर जनता का दिल जीतना चाहती हैं। विधायक सप्रे विधानसभा हित से जुड़ी कुछ अन्य मांगें भी पूरी कराकर जनता को दोहरा तोहफा देने की तैयारी कर चुकी हैं।
उपचुनाव का बिगुल भी बज जाएगा
अब देखना गौरतलब होगा कि कल सीएम दौरे में वे विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देती या फिर नहीं। उनके इस फैसले के साथ ही उपचुनाव का बिगुल भी बज जाएगा। दलबदल से नाराज मतदाता उन्हें फिर अवसर दें, इसके लिए उन्होंने बिसात बिछा दी हैं। अब देखना होगा उस पर वो कितना खरी उतरती हैं।
Comments (0)