मध्य प्रदेश के सतना जिले से पिछले दिनों अलग हुए मैहर जिले के सिविल अस्पताल में नर्स स्टाफ को ‘कोलकाता कांड’ जैसी भयावह वारदात दोहराने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद सिविल अस्पताल में दहशत का माहौल बन गया है। बताया जा रहा है कि एक शख्स ने ड्यूटी पर मौजूद नर्सों को धमकी दे डाली कि वो यहां भी कोलकाता कांड जैसी घटना को दोहराएगा। धमकी मिलने के बाद एक तरफ जहां अस्पताल प्रबंधन ने मामले पर चुप्पी साध रखी है तो वहीं, दूसरी तरफ अस्पताल की नर्सों का डर के मारे रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि अस्पताल के डॉक्टर और नर्सों को इस तरह की धमकियां लगातार मिल रही हैं। ये बेहद चिंता की बात है कि ऐसे समय में भी अस्पताल प्रबंधन मामले पर उदासीन रवैय्या अपनाए हुआ है, जब भी देश में ऐसी कोई बड़ी घटना घटती है, तब सरकारें जागती हैं और बड़े-बड़े दावे करती हैं, लेकिन ये दावे महज ढकोसला साबित होते हैं। अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर और कर्मचारियों की जान को हमेशा ऐसा जोखिम बना रहता है।
मैहर के सिविल अस्पताल में महिला डॉक्टर्स को ‘कोलकाता कांड’ जैसी वारदात नर्सों के साथ दोहराने की धमकी मिली है। मारे डर के नर्सों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा। अस्पताल प्रबंधन ने साधी चुप्पी।
Comments (0)