मध्य प्रदेश के खरगोन में हिंसा के बाद मौजूदा हालात को देखते हुए परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। खरगोन शहर में कक्षा 8वीं और महाविद्यालय स्नातक और स्नातकोत्तर की मंगलवार को परीक्षा होनी थी। ये परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। आगामी आदेश पर ये परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।
कक्षा 9वीं की परीक्षा भी स्थगित की गई
बता दें कि ये आदेश सिर्फ खरगोन शहर के परीक्षा केंद्रो पर होने वाली परीक्षा को लेकर है। ये आदेश खरगोन के कलेक्टर की तरफ से जारी किया गया है। वहीं मंगलवार को केवल खरगोन शहर की स्कूलों में होने वाली कक्षा 9वीं की परीक्षा भी स्थगित की गई। कक्षा 9वीं की परीक्षा आगामी आदेश पर होगी।
इस मामले में अब तक 84 लोगों को गिरफ्तार किया है
बता दें कि मध्य प्रदेश के खरगोन शबर में रामनवमी के जुलूस में पथराव और आगजनी के बाद सरकार ने मामले को लेकर शख्त रुख अपनाया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 84 लोगों को गिरफ्तार किया है। रविवार को रामनवमी के जुलूस पर पथराव और कुछ घरों तथा वाहनों में आगजनी की घटनाओं के बाद पुलिस को आंसू गैंस के गोले छोड़ने पड़े थे।
ये भी पढ़े-
पेट्रोल- डीजल के दाम में मिली राहत या बढ़े दाम, जानें आज के लेटेस्ट रेट्स
सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी। उन्होंने कहा दंगाइयों की पहचान कर ली गई है और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ शख्त कार्यवाही की जाएगी और मध्यप्रदेश में दंगाइयों के लिए कोई जगह नहीं है। मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि, हमने सार्वजनिक और निजी संपत्ति वसूली अधिनियम पारित किया है। हम अधिनियम के तहत एक दावा न्यायाधिकरण का गठन कर रहे है और नुकसान का आकलन करने के बाद इसकी वसूली भी दंगाइयों से की जाएगी।
Comments (0)