सीएम डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को श्योपुर जिले के कराहल में आयोजित तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहकों को 115 करोड़ की बोनस राशि वितरण की। साथ ही सीएम ने 38 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को कई सौगात दी। सीएम डॉ मोहन ने घोषणा करते हुए कहा कि यहां शबरी माता का मंदिर बनाया जाएगा। इसी के साथ लघु वनोपज प्रबंधकों के वेतन में बढ़ोत्तरी का ऐलान भी किया। जिले के लिए कई सड़कें, सब स्टेशन बनाने और तहसील मुख्यालय कराहल का नया भवन बनाने की घोषणा भी की। इस अवसर पर सीएम ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण भी किया।
सीएम डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को श्योपुर जिले के कराहल में आयोजित तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहकों को 115 करोड़ की बोनस राशि वितरण की।
Comments (0)