मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की 10वीं व 12वीं की परीक्षा के प्रश्नपत्र पुलिस थानों में ही रखे जाएंगे। प्रश्नपत्र थाने से परीक्षा केंद्रों तक लाने में अहम भूमिका कलेक्टर प्रतिनिधि की भी रहती है। इस बार कलेक्टर प्रतिनिधि की मोबाइल एप से हाजिरी लगेगी। इसके साथ ही मोबाइल के पूर्णत: प्रतिबंध का सख्ती से पालन कराया जाएगा। यह निर्णय बोर्ड परीक्षा में प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए माशिमं की ओर से लिया गया है।
पिछले साल लीक हुए थे प्रश्नपत्र
बता दें कि वर्ष 2022-23 में आयोजित 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 16 प्रश्नपत्र इंटरनेट मीडिया पर खूब बहुप्रसारित हुए थे। इसे देखते हुए मंडल ने इस बार बदलाव किया है। मंडल की पूर्व में आयोजित कार्यपालिका समिति की बैठक में पुलिस थाने से परीक्षा केंद्र तक प्रश्नपत्र भेजने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। प्रश्न-पत्रों का वितरण समन्वयक संस्था से थानों व परीक्षा केंद्रों तक किए जाने की व्यवस्था पहले की तरह ही रहेगी। इसके अलावा थानों से केंद्राध्यक्ष व कलेक्टर प्रतिनिधि द्वारा संयुक्त रूप से प्रश्नपत्रों को निकाले जाने का प्रविधान है, लेकिन कलेक्टर प्रतिनिधि थानों में नहीं पहुंचते थे। इसे देखते हुए मंडल द्वारा इस बार कलेक्टर प्रतिनिधि के लिए मोबाइल एप से हाजिरी अनिवार्य की जा रही है। अब कलेक्टर प्रतिनिधि नहीं पहुंचेंगे तो उनके खिलाफ कलेक्टर के माध्यम से सख्त कार्रवाई का प्रावधान किया जाएगा।Read More: पहाड़ों पर बर्फबारी, उत्तर भारत में बढ़ेगा ठंड का टॉर्चर, इन राज्यों में आज हो सकती है बारिश
Comments (0)