साइबर पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे साइबर अवेयरनेस कैंपने और संदेशों का असर मध्य प्रदेश में विफल नजर आ रहा है। न तो यहां हर बार साइबर अपराधी पकड़े जा रहे हैं और न ही लोगों से ठगी के मामलों में कमी आ रही है। ताजा मामला सूबे की आर्थिक राजधानी इंदौर से सामने आया है। यहां जालसाजों ने एक वैज्ञानिक को डिजिटल अरेस्ट करके छोटी मोटी नहीं, 71 लाख रुपए की ठगी की है।
शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, परमाणु ऊर्जा विभाग के एक संस्थान के कर्मचारी को जालसाजों ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 71 लाख रुपए की ठगी की है। डिजिटल अरेस्ट साइबर धोखाधड़ी का नया तरीका है, जिसमें अपराधी ऑडियो या वीडियो कॉल करते हैं, खुद को लॉ इन्फोर्समेंट अधिकारी बताते हैं और पीड़ितों को ठगने के लिए उन्हें उनके घरों में कैद कर लेते हैं।
डिजिटल अरेस्ट साइबर ठगी का नया तरीका है, जिसमें अपराधी ऑडियो या वीडियो कॉल करते हैं और खुद को कोई अधिकारी बताते हैं और पीड़ितों को ठगने के लिए उन्हें उनके घरों में कैद कर लेते हैं।
Comments (0)