अपने परिवार के साथ इटली से आए हुए 76 वर्षीय एड्रोसोन फिंची को एक कुत्ते ने महाकाल मंदिर क्षेत्र में काट लिया। इसके बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के ईएमटी स्टाफ नरेंद्र द्वारा उन्हें फस्ट एड देने के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एड्रोसोन फिंची को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया।
बाबा महाकाल मंदिर में कुत्ते ने इटली में रहने वाले एक विदेशी बुजुर्ग दर्शनार्थी को काट लिया।
Comments (0)