मध्य प्रदेश के डॉ. अंबेडकर नगरी महू में 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पूर्ण श्रद्धा और आस्था के साथ मनाई जानी है। श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए बहुत संख्या में लोगों के आने का सिलसिला शुरु हुआ है। दरअसल संविधान निर्माता बाबा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती उनके स्थान अंबेडकर नगर महू में इस साल भी पूर्ण श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी।
ये भी पढे़-
DGCA का नोटिस,स्पाइसजेट के 90 पायलटों को बोइंग-737 मैक्स विमान उड़ाने पर रोक
जन्म स्थली पर बने भव्य स्मारक को विशेष रुप से सजाया गया है।
मुख्य कार्यक्रम 14 अप्रैल को आयोजित होगा। जयंती के मौके पर डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की जन्म स्थली पर बने भव्य स्मारक को विशेष रुप से सजाया गया है। स्मारक पर नयनाभिराम, आकर्षक, रंग बिरंगी विद्युत साज-सज्जा की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के मुताबित उपयुक्तइंतजाम किए गए हैं। लोगों को सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़े-
अप्रैल के आखिर तक महिला एमपी कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी हो सकती है घोषित
आने वाले लोगों की किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए है कि ऐसे इंतजाम किए जाएं कि आने वाले लोगों की किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का डॉ. बाबा साहब अंबेडकर को श्रृद्धासुमन अर्पित करने के लिए 14 अप्रैल को महू आएंगे। कलेक्टर मनीष के निर्देशन में पूरा प्रशासनिक अमला व्यवस्थाओं में जुट गया है। तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन, पेयजल, आदि के इंतजाम किए गए हैं। निशुल्क भोजन के लिए कई जगह पर काउंटर भी बनाए गए है।
ये भी पढ़े-
आज शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 58,900 के पार पहुंचा तो निफ्टी 17,600 के ऊपर निकला
Comments (0)