मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल वैसे तो अपनी खूबसूरती के लिए पहले से ही पूरे देश में जानी जाती है लेकिन अब भोपाल की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ने वाली है। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इस बात की घोषणा की है कि भोपाल में एंटर करने वाले सभी रास्तों पर भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे और इन भव्य द्वार के नाम सम्राट अशोक, राजा भोज, राजा विक्रमादित्य और भगवान राम और कृष्ण के नाम पर होंगे। इन द्वारों को बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार फंड देगी।
गांधी जयंती के अवसर पर भोपाल नगर निगम के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सीएम मोहन यादव ने भोपाल ने उन सभी रास्तों पर प्रवेश द्वार बनाने का ऐान किया जिनसे भोपाल में प्रवेश किया जा सकता है। सीएम ने कहा कि भोपाल के इतिहास से जिन-जिन लोगों का नाम जुड़ा है, उनके नाम पर द्वार होगा। उन्होंने कहा कि कोई द्वार भगवान श्री कृष्ण के नाम पर तो कोई भगवान राम के नाम पर होगा।
मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भोपाल में नगर निगम के कार्यालय में किया भोपाल में एंटर करने वाले सभी रास्तों पर भव्य द्वार बनाने का ऐलान
Comments (0)