भोपाल। मप्र के लोगों को महंगी बिजली का झटका लगा है। मप्र में 2.64 प्रतिशत बिजली महंगी हो गई है। इसी के साथ ही मप्र में प्रति यूनिट 12 पैसे बिजली महंगी हो गई है। वहीं, फिक्स चार्ज 5 रुपये से लेकर 12 रुपये तक बढ़ गए हैं।
हालांकि, ऑनलाइन बिजली भुगतान पर घरेलू उपभोक्ताओं को 0.5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। मप्र विद्युत नियामक आयोग ने गुरुवार देर शाम नया टैरिफ प्लान घोषित किया। बिजली की नई दरें प्रदेश में 8 अप्रैल से लागू होंगी।
ये भी पढ़े- खरीफ फसल का ऋण चुकाने की अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल की गई : मुख्यमंत्री श्री चौहान
आयोग ने 1181 करोड़ का घाटा स्वीकार किया
बता दें कि, बिजली कंपनियों ने 3900 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया था। आयोग ने 3916 करोड़ के घाटे के बजाय 1181 करोड़ का घाटा स्वीकृत किया। इसी के साथ ही आयोग ने बिजली कंपनियों की मांग 8.71 प्रतिशत 2.64 प्रतिशत की दरें बढ़ाने को मंजूरी दी।
ऑनलाइन भुगतान पर मिलेगी छूट
बिजली दरें बढ़ाने के साथ ही 50 यूनिट बिजली की खपत पर 4.13 रुपये से बढ़कर 4.21 रुपये हुई। वहीं, 150 यूनिट तक 5.05 रुपये से बढ़कर 5.17 रुपये हुई। जबकि 150 से 300 यूनिट पर 6.45 रुपये से बढ़कर 6.55 रुपये दर हो गई है। 300 से ज्यादा खपत पर 6.65 रुपये से बढ़कर 6.74 रुपये बिजली की दर हो गई है। हालांकि, ऑनलाइन बिजली भुगतान पर घरेलू उपभोक्ताओं को 0.5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
दरअसल, मप्र में बिजली कंपनियों की ओर से विद्युत नियामक आयोग में दायर की गई याचिकाओं पर हाल ही में सुनवाई पूरी हुई है। इस सुनवाई के दौरान राज्यभर के तमाम सामाजिक और औद्योगिक संगठनों की ओर से 100 से अधिक आपत्तियां लगाई थी।
आयोग ने नया टैरिफ प्लान जारी किया
वहीं, अब तक इन आपत्तियों का समाधान नहीं किया गया था। ना ही विद्युत नियामक आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इस की संभावना जताई जा रही थी कि, फिलहाल बिजली की दरें नहीं बढ़ेगी। हालांकि, गुरुवार देर शाम आयोग ने नया टैरिफ प्लान जारी कर दिया।
Comments (0)