कांग्रेस ने आज विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर जुबानी हमला बोला हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि, 9 अगस्त को कांग्रेस पार्टी की कमलनाथ सरकार ने एक दिन का अवकाश घोषित किया था, लेकिन बीजेपी सरकार ने उसकी अवहेलना की है। इसके साथ ही इस दिन को किस तरह का सम्मान देना चाहिए उसकी प्रक्रिया भी भूल गई है। यह सरकार बीजेपी की नहीं है यह सरकार जनता की भी नहीं है। उन्होंने कहा यह सरकार ‘मोहन यादव’ की भी नहीं है यह सरकार माफियाओं की सरकार है। जिसमें संवेदनाओं भावनाओं से इनका कोई लेना-देना नहीं है इनका काम सिर्फ यही है कि कैसे करप्शन करें, कर्ज ले और क्राइम को बल दें। यही इस सरकार की पहचान है।
कांग्रेस ने आज विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर जुबानी हमला बोला हैं।
Comments (0)