विगत कुछ वर्षों से पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान से सब हाई जोश में रहते है और इसे लेकर तरह-तरह के इनोवेशन भी होने लगे हैं। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लेकर ऐसा उल्लास और उमंग हमें एक दूसरे से जोड़ता है। हम इस अभियान के माध्यम से लोगों के मन में देश के प्रति राष्ट्रभाव की अलख जगाना चाहते हैं, खासकर छोटे बच्चों के माध्यम से तिरंगा लगवाना बहुत ही प्रेरक होगा ताकि बच्चों के मन में बचपन से ही देश के प्रति लगाव और राष्ट्रभाव जाग सके। इस अभियान का संचालन बेहतर ढंग से हो सके, इसका हमें चिंतन करना है।
बीजेपी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएंगी
समस्त कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित भी करना है साथ ही साथ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को 14 अगस्त को मनाना है ताकि लोगों को पता चल सके कि विभाजन की दर्द क्या था। वहीं हर बार की ही तरह इस बार भी भोपाल में बीजेपी भारत की विशाल तिरंगा यात्रा
निकालने जा रही हैं। आपको बता दें कि, 33 से 35 हजार वाहन और 65-70 हजार लोगों के साथ राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इस विशाल तिरंगा रैली में शिरकत करेंगे।
भोपाल में विशाल तिरंगा यात्रा सीएम होंगे शामिल
भोपाल की हुजूर विधानसभा के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 14 अगस्त को भारतवर्ष की विशाल तिरंगा यात्रा आयोजित करने जा रहे हैं। इस यात्रा में भोपाल सहित क्षेत्र के 65 से 70 हजार देशभक्त नागरिकों के शामिल होने की संभावना है। वहीं इस यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सम्मिलित होंगे। यात्रा कोलार के मदर टेरेसा स्कूल से प्रारंभ होकर बैरागढ़ के दीनदयाल उपाध्याय मंडी भैंसाखेड़ी तक जाएगी, 30 किमी के इस रूट पर सैकड़ों मंचों के माध्यम से भोपाल की जनता द्वारा तिरंगा थामें राष्ट्रप्रेमियों का पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया जाएगा।
Comments (0)