सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ कर दिया है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे, इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर में हुए एक कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने योजना लॉन्च की। अस दौरान शिवराज कैबिनेट के ज्यादातर मंत्री मौजूद रहे। इसे युवाओं को मुख्यमंत्री शिवराज की बड़ी सौगात माना जा रहा है। सीएम शिवराज ने लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया। योजना का शुभारंभ करने के बाद सीएम शिवराज ने योजना से लाभान्वित युवाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बात की।
1 लाख युवाओं को लाभ देने का लक्ष्य
इस योजना के तहत राज्य के करीब 1 लाख युवाओं को इसका लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं युवाओं को बिजनेस करने के लिए सरकार योजना के द्वारा 1 लाख से 50 लाख तक लोन देगी। योजना के हितग्राहियों को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता के रुप में हर साल 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान के रुप में दिया जाएगा। साथ ही बैंक ऋण गारंटी भी अधिकतम 7 साल के लिए सरकार द्वारा ही दी जाएगी।
ये भी पढ़े-
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, रेल मंत्रालय बहाल करे ट्रेन
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की शर्तें
स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत लोन लेने वाले युवाओं का न्यूनतम 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदक की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। विनिर्माण की इकाई लगाने वाले युवाओं को सरकार 1 लाख से लेकर 50 लाख तक की सीमा का लोन अपलब्ध कराएगी। वहीं सेवा क्षेत्र के लिए 1 लाख से 45 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। केवल नए उद्यमी ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिनका पहले से कोई व्यवसाय हैं, वो लोग इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। योजना का लाभ वेने वाले इंसान के परिवार की वार्षिक आय भी 12 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
Comments (0)