परिवहन विभाग ने एंबुलेंस में गांजा पकड़े जाने के बाद प्रदेशभर में दो दिवसीय विशेष अभियान 30 और 31 दिसंबर को चलाया गया। इस दौरान चेकपोस्ट से लेकर उड़नदस्ता टीम और जिला आरटीओ द्वारा 964 वाहनों की जांच की गई। इस दौरान बिना अनुमति चल रही 16 एंबुलेंस और 11 अन्य वाहनों को जब्त किया गया। वहीं मोटरयान अधिनियम का
उल्लंघन करने वाले 131 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 115100 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। बता दें कि रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र में पुलिस ने सप्ताहभर पहले एंबुलेंस से 364 किलो गांजा पकड़ा था। जांच के दौरान पता चला कि परिवहन विभाग की बिना अनुमति के एंबुलेंस का संचालन किया जा रहा था। इसके बाद रायपुर सहित प्रदेशभर के सभी जिलों में विशेष अभियान चलाकर एंबुलेंस की जांच की गई। इस दौरान बिना अनुमति चल रहे वाहनों को जब्त किया गया है।
परिवहन विभाग ने एंबुलेंस में गांजा पकड़े जाने के बाद प्रदेशभर में विशेष अभियान
Comments (0)