राजधानी के भदभदा इलाके में 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद स्कूल की व्यवस्था जिला शिक्षा विभाग ने हाथ में ले ली। स्कूल संचालन के लिए प्रशासक की नियुक्ति की है। प्रदेश में यह अपनी तरह की पहली कार्रवाई है। पंद्रह दिन पहले स्कूल के आइटी शिक्षक ने तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म किया।
स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के भविष्य को देखते हुए बीच सत्र में मान्यता निरस्त न करने का फैसला लिया। डीईओ नरेन्द्र अहिरवार ने बताया कि विभाग ने जम्मूसरकलां बैरसिया हाई स्कूल के प्राचार्य ब्रजेंद्र कटारे को प्रशासक नियुक्त कर दिया। बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए इस साल स्कूल की मान्यता निरस्त नहीं की जा रही है। स्कूल स्टाफ सहित अन्य व्यवस्था पहले जैसी रहेगी। स्कूल प्रबंधन प्रशासक को रिपोर्ट करेगा। कलेक्टर ने अगले साल मान्यता का नवीनीकरण नहीं करने की रिपोर्ट भेजी है।
राजधानी भोपाल के भदभदा इलाके में 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला, मोहन सरकार सख्त, एमपी में अपनी तरह की पहली कार्रवाई, स्कूल की व्यवस्था जिला शिक्षा विभाग ने अपने हाथ में ले ली हैं।
Comments (0)