भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना पर बात करते हुए कहा कि, राज्य में पिछले 24 घंटे में 26 नए मामले सामने आए हैं, इनमें से 26 ठीक हुए और एक्टिव केस की संख्या 132 बची है।
सज्जन सिंह वर्मा पर बोले गृह मंत्री डॉ. मिश्रा
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सज्जन सिंह वर्मा पर निशाना साधते हुए कहा, वे कई बड़े पदों पर रहे हैं, बीजेपी की आलोचना करना उनका अधिकार है, लेकिन उन्हें धार्मिक ग्रंथ का उपहास नहीं उड़ाना चाहिए, उनको खेद व्यक्त करना चाहिए।
ये भी पढ़े- जानिए आज किन-किन कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम शिवराज
अरविंद केजरीवाल को भी घेरा
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल से कहा कि, हैदर की फिल्म को टैक्स फ्री करते हैं, केजरीवाल को देश समझ रहा है, दिल्ली में भी हिसाब होगा।
ये भी पढ़े- मध्यप्रदेश में गेहूं पर सीएम शिवराज के मुख्य फैसले, गेहूं पर नहीं लगेगा एक्सपोर्ट टैक्स
जोमेटो पर भी बोले गृह मंत्री डॉ. मिश्रा
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि, जोमेटो पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा, 10 मिनिट में 4 किलोमीटर कैसे कोई पहुंच सकता है, कंपनी को हिदायत देता हूं कोई घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी कंपनी की होगी।
ये भी पढ़े- इंदौर के गेर को विश्व धरोहर के रुप में पहचान दिलाने की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार, प्रशासन ने प्रस्ताव भेजा
पचमढ़ी में चिंतन बैठक पर
पंचमढ़ी में चिंतन बैठक के लिए आज सभी मंत्री शाम 7 बजे पचमढ़ी के लिए रवाना होंगे, गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा, बीजेपी की सरकार में हमेशा जनता और प्रदेश के विकास के लिए चिंतन किया जाता है कि, और क्या बेहतर करना है, और क्या बेहतर किया जा सकता है। इसको लेकर ही पंचमढ़ी में बैठक आयोजित कर विचार-विमर्श किया जाएगा।
ये भी पढ़े- भोपाल में 26 मार्च से शुरु हो रहा कामेडी और म्यूजिक फेस्ट
Comments (0)