रतलामः भारतीय रेलवे को और गतिशील बनाने यात्रियों को सुविधा देने के लिए लगातार विकास के काम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर भोपाल के बीच रेलवे दोहरीकरण का काम किया जा रहा है। इसके चलते मांगलिया गांव से लेकर देवास के बरलई तक का ब्लॉक लगाया जाएगा। इसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित होगी।
दरअसल, इंदौर से भोपाल के बीच अभी तक रेलवे लाइन का सिंगल ट्रैक ही था। पिछले सिंहस्थ के बाद से ही यहां पर दोहरीकरण का काम शुरू कर दिया गया था। अब मांगलिया गांव से लेकर देवास के बरलई तक दोहरीकरण किया जाना है। इसके पहले भोपाल से उज्जैन और बरलई तक दोहरीकरण का काम किया गया था।
इंदौर बरलई के बीच कई ट्रेन होंगी प्रभावित
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर-देवास-उज्जै न खंड के दोहरीकरण कार्य के कारण बरलई से मांगलियागांव के बीच प्रस्तारवित ब्लॉलक के कारण कुछ ट्रेने प्रभावित होगी। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने नवभारत टाइम्स को बताया कि 15 से 30 दिसंबर तक कुछ ट्रेन को निरस्ते किया गया है जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए है।
प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार
है
कैंसल हुई ट्रेनें
• 15 दिसम्बर 2023 से 30 दिसम्बलर, 2023 तक
• गाड़ी संख्या 09535 डॉ. अम्बेडकर नगर रतलाम डेमू स्पेमशल,
• गाड़ी संख्या 09536 रतलाम डॉ. अम्बेिडकर नगर डेमू स्पेपशल,
• गाड़ी संख्या 09354 इंदौर उज्जैन पैसेंजर स्पेबशल
• गाड़ी संख्या 09353 उज्जैन इंदौर पैसेंजर स्पेडशल
शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट ट्रेने
• 14 दिसम्बोर 2023 से 29 दिसम्बसर 2023 तक
• बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्याज 18234 बिलासपुर इंदौर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेरशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और उज्जैटन से इंदौर के मध्यं निरस्त रहेगी।
• 15 दिसम्बर 2023 से 30 दिसम्बर 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेंशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी और इंदौर से उज्जैन के बीच कैंसल रहेगी।
• 15 दिसम्बर 2023 से 30 दिसम्बर 2023 तक कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्या् 22983 कोटा इंदौर एक्सप्रेस मक्सी स्टेेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और मक्सी से इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी।
• 15 दिसम्बसर 2023 से 30 दिसम्बर 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या् 22984 इंदौर कोटा एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी वहीं, इंदौर से मक्सी के मध्य् निरस्त रहेगी।
Comments (0)