- समारोह सिंधी पंचायती गुरुद्वारा में आयोजित किया गया
- गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए
- शहर के सभी गल्ला व्यापारी मौजूद रहे
गल्ला उद्योग एवं व्यापारी संघ डबरा द्वारा होली मिलन समारोह सिंधी पंचायती गुरुद्वारा में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए। तो वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में पं.अशोक गौतम एवं गल्ला उद्योग व्यापारी संघ के अध्यक्ष मुन्ना लाल गुप्ता,,पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी गौतम,,जितेंद्र गुप्ता सहित शहर के सभी गल्ला व्यापारी मौजूद रहे है।
मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किए गए
वहीं, पर होली मिलन समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान व्यापारी संघ की ओर से मुन्नालाल गुप्ता ने डबरा शहर को व्यापार के क्षेत्रों में बढ़ावा देने, डबरा को जिला बनाने, सिविल अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करने, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने सहित अन्य बिंदुओं पर अपनी मांग रखी।
ये भी पढ़े-
डबरा का विकास जल्द हो
तो वहीं, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का डबरा के विकास कार्यों को लेकर दर्द झलका और उन्होंने कहा कि, आज ही में एक डामर रोड का भूमि पूजन करने वाला था। लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं कर सका, क्योंकि फोटो फ्रेम के अंदर ही अच्छी लगती है। अगर वह फ्रेम से बाहर निकले तो बेकार लगेगी, मैं भी चाहता हूं कि, डबरा का विकास हो, डबरा प्रगति के पथ पर आगे बढ़े, डबरा में ब्यापार बढे। इसके लिए मुझे आप सभी लोगों का सहयोग चाहिए।
ये भी पढ़े- बिल्डिंग के अवैध हिस्से को वैध करने की तारीख बढ़ी
Comments (0)