मध्य प्रदेश में सीबीआई की छापामारी लगातार जारी है। इसी कड़ी में शनिवार और रविवार की रमियानी रात एक टीम ने दमोह के क्रिश्चियन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय लाल के नर्सिंग और बाइबल कॉलेज में छापामार कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि, ये छापामारी नर्सिंग कॉलेज से जोड़कर देखी जा रही है। करवाई के बाद अन्य कॉलेज संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में बीते शुक्रवार को एक टीम दमोह पहुंची, जहां क्रिश्चियन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय लाल के नर्सिंग और बाइबल कॉलेज में दबिश दी गई। सीबीआई ने दोनो कॉलेजों के दस्तावेजों की जांच पड़ताल की। आरोपी डॉ. अजय लाल को लगातार प्रशासन निशाने पर लिए हुए है।
क्रिश्चियन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय लाल के नर्सिंग और बाइबल कॉलेज में देर रात सीबीआई टीम ने छापा मार कार्रवाई की।
Comments (0)