मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के जावर थाना अंतर्गत आने वाले एक गांव में चल रहे सगाई समारोह में की जाने वाली दावत के लिए प्रतिबंधित गोवंश का मांस मिलने का मामला सामने आया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने समारोह में अचानक दबिश देकर वहां तपेले से अधपका करीब 50 किलो मांस सहित, समारोह वाले घर के फ्रिज में रखा करीब 10 किलो कच्चा मांस भी जब्त किया। पुलिस ने दुल्हन सहित दो लोगों को आरोपी बनाकर मामला दर्ज किया है। जब्त किए गए मांस को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
खंडवा ग्राम मूंदवाड़ा में चल रहे सगाई समारोह से पुलिस ने दबिश देकर करीब 60 किलो गोवंश का मांस जब्त किया है।
Comments (0)