राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मोहन यादव को मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई। इसके साथ ही दो डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने भी शपथ ली। भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यह कार्यक्रम हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत दिग्गज नेता कार्यक्रम में उपस्थित हैं। वहीं उनके शपथ लेने के बाद शिवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया बायो से पदनाम हटा दिया है। उन्होंने अपने नाम के बाद पूर्व मुख्यमंत्री लिख दिया है।
शपथ लेने के बाद शिवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया बायो से पदनाम हटा दिया है। उन्होंने अपने नाम के बाद पूर्व मुख्यमंत्री लिख दिया है।
Comments (0)