मध्य प्रदेश सरकार ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुई घटना से सबक लिया है। एमपी सरकार अब प्रदेश के अस्पतालों के प्रत्येक कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराएगी। गार्ड, सफाई कर्मी और कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन होगा। इस संबंध में अस्पतालों से जानकारी मांगी गई है। हॉस्पिटलों से निकटतम पुलिस थाने में संपर्क कर व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की बात कही है।
पुलिस वेरिफिकेशन कराने के निर्देश
एमपी की डॉ मोहन यादव की सरकार ने सभी अस्पतालों के कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए हैं। गार्ड, सफाईकर्मी सहित अस्पताल में कार्यरत हर एक कर्मचारी की जानकारी ली जाएगी। इस वेरिफिकेशन के जरिए पुलिस कर्मचारियों की प्रवृत्ति जानने की कोशिश कर रही है। इस संबंध में सभी जिलों के एसपी से 10 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है।
सभी अस्पतालों के अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं
प्रदेश के सभी अस्पतालों के अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि हॉस्पिटल की सुरक्षा की जानकारी उपलब्ध करवाएं। इससे अस्पताल में सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता हो सकेगी। मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट मांगी है।MP में अब हॉस्पिटल के प्रत्येक कर्मचारी का होगा पुलिस वेरिफिकेशन, अस्पतालों से मांगी गई जानकारी
Comments (0)