मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शनिवार को टीकमगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। वे यहां लाड़ली बहना कार्यक्रम के तहत बहनों से राखी बंधवाएंगे। इस दौरान प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना के 1250 रुपये और रक्षाबंधन का शगुन 250 रुपये, यानी कुल 1500 रुपये ट्रांसफर करेंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव दोपहर 12 बजे के करीब टीकमगढ़ पुलिस लाइन पहुंचेंगे। जहां पर वह एक पेड़ मां के नाम का पौधा रोपण करेंगे। इसके बाद टीकमगढ़ शहर के गंजी खाना में जनसभा और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। सभा स्थल पर बनाए गए मंच पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री का बुंदेलखंड के लोक नृत्य मोनिया से स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर सभी विभागों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है, सीएम यादव इनका अवलोकन भी करेंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव दोपहर 12 बजे के करीब टीकमगढ़ पुलिस लाइन पहुंचेंगे। जहां पर वह एक पेड़ मां के नाम का पौधा रोपण करेंगे। इसके बाद टीकमगढ़ शहर के गंजी खाना में जनसभा और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
Comments (0)