बांग्लादेश की शेख हसीना की सरकार के खिलाफ उपजे विद्रोह को लेकर एमपी में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के दिग्गज नेता सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर मप्र की राजनीति में सियासी बवाल मच गया है। कांग्रेस नेता वर्मा के बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया हैं।
कांग्रेस का मानसिक तबलियापन हो चुका है
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, कांग्रेस का मानसिक तबलियापन हो चुका है। कांग्रेस का बयान देश जलाने वाला है, इनको पता नहीं है भारत में बाबा अंबेडकर का संविधान है। यहां घर नहीं जलाए जाते, यहां विरोध करने का तरीका अलग है। यह सब जमाती इस्लाम का काम है, क्या कांग्रेस देश जलाना चाहती है, क्या आतंकवाद फैलाना चाहती है, क्या उग्रवाद फैलाना चाहती है ? कांग्रेस अलगाववाद की ओर बढ़ रही है।
कांग्रेस को माफी मांगनी पड़ेगी
रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि, यह हथियार उठाने वाला कदम है। कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगनी पड़ेगी। कांग्रेस बांग्लादेश, पाकिस्तान की भाषा सीख रही है, कांग्रेस जो भाषा सीख रही है, उसे हिंदुस्तान का संविधान पसंद नहीं करेगा। कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा पगला गए हैं।
सज्जन वर्मा ने दिया था ये बयान
दरअसल, मंगलवार को इंदौर में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा था कि ‘ दो दिन से टीवी पर आप देख रहे हो बांग्लादेश की जनता शेख हसीना की गलत नीतियों के चलते, बांग्लादेश सरकार की गलत नीतियों की वजह से कल प्रधानमंत्री आवास में घुस गई, राष्ट्रपति भवन में घुस गई। याद रखना नरेंद्र मोदी जी एक दिन जनता जो सड़क पर हिलोरा ले रही है, एक दिन तुम्हारी गलत नीतियों से तुम्हारे प्रधानमंत्री निवास में घुस जाएगी, कब्जा कर लेगी। पहले श्रीलंका में हुआ जनता प्रधानमंत्री के घर में घुसी आज बांग्लादेश में घुसी अब अगला नंबर भारत का है।
Comments (0)